Instagram

Instagram Story Restyle Option Not Showing Problem Solve

जब आप अपने Instagram को ओपन करके फिर Story लगाने जा रहे है तो आपको ऊपर दाहिने साइड तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको Instagram Story me Restyle option nahi aa rha hai तो आज के इस पोस्ट में मैंने आपको 3 Solution दिये है जिससे आप Instagram Story Restyle Option Not Showing Problem Solve कर सकते है.

Instagram Story Restyle Option Not Showing Solution

पहला Method: Instagram App Cache Clear करें:

यह method app के cache को clear करके आपको restyle problem को solve कर देगा.

सबसे Instagram App Icon पर Long-Press करें: अपने phone की home screen या app drawer से Instagram app icon पर देर तक दबाएँ.

फिर App Info पर जाएँ: जो options दिखें उनमें से “App info” (आमतौर पर एक ‘i’ button होता है) पर click करें.

इसके बाद Storage पर जाएँ: App info screen में, “Storageoption पर click करें.

यहाँ Cache Clear करें: अब, “Clear cachebutton पर click करें. Video advise करता है कि data clear न करें क्योंकि इससे आपका account log out हो जाएगा.


दूसरा Method: Instagram App Update करें:

इस दूसरे method से आप अपने Instagram app का latest version को Update करके missing features Story me रिस्टाइल option nahi aa rha hai उस समस्या को ठीक कर सकते है.

सबसे पहले Google Play Store खोलें:

Instagram Search करें: यहाँ Search bar में “Instagramtype करें और search करें.

App Update करें: अगर “Updatebutton दिखता है, तो उस पर click करके app को update करें.

अगर Update न दिखे Play Store Cache Clear करें : अगर update का option नहीं दिखता है, तो Play Store का cache और data clear करने की कोशिश करें (जैसे आपने Instagram के लिए किया था) और फिर से check करें.

Instagram App Update


तीसरा Method: Problem Instagram को Report करें:

यह तीसरा method सबसे effective है, क्योंकि आप सीधे Instagram team को problem report कर रहे हैं.

सबसे पहले Screenshot लें: Instagram Story screen का एक screenshot लें जहाँ Restyle option missing है. यह proof के तौर पर काम करेगा.

Report a Problem Option पर जाएँ:

Phone Shake करें: Phone को हिलाएँ ताकि “Report a Problemoption आ जाए.

Manually Navigate करें: या फिर, अपनी Profile पर जाएँ > तीन lines (☰) पर click करें > “Help” पर जाएँ > और फिर “Report a Problem” पर click करें.

Issue Describe करें और Screenshot Attach करें: Report screen पर, issue को describe करें (कि Instagram Story में Restyle option नहीं दिख रहा है) और आपने जो screenshot लिया था उसे attach करें.

Report Send करें: अपनी report Instagram team को send करें.


Instagram Story Restyle Option Not Showing Solution का Confirmation:

Video अंत में एक और phone दिखाता है जहाँ इन steps का उपयोग करके Restyle option successfully enable हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button