Android

Jio Number Par Caller Tune Kaise Set Kare

इस पोस्ट में Jio Number Par Caller Tune Kaise Set Kare इसकी पूरी Process को Detailed Steps के साथ बताया गया है.

Jio Number Par Caller Tune Kaise Set Kare

अपने Phone पर MyJio Application को install करें, अगर यह पहले से install नहीं है तो.

MyJio App को खोलें. अगर आप अपने Jio Number active नहीं है तो अपना नंबर इंटर करके फिर OTP verify करके App में logged in हो जाये.

अब MyJio App में JioTunes Option पर जाएँ:

App Home Screen पर bottom navigation bar देखें.

वहां आपको “JioTunes” का Option दिखेगा. उस पर click करें. यह आपको JioTunes section में ले जाएगा.

यहाँ JioTunes section में आपको कई categories मिलेंगी, जैसे “Popular JioTunes“, “New Releases“, “Viral Hits“, Artists के नाम या mood के हिसाब से.

आप इन categories को explore करके अपनी पसंद की tune ढूँढ सकते हैं.

App Link MyJio

Specific JioTune Search करें:

अगर आपको किसी खास song या artist की tune set करनी है, तो search bar का उपयोग करें.

Search bar में song का name या artist का name type करें और search करें.

Chosen JioTune Play करें और Set करें:

जो JioTune आपको पसंद आए, उसे play icon पर click करके preview (सुनें) करें.

जब आप अपनी JioTune के बारे में sure हो जाएँ, तो tune के बगल में या नीचे दिए गए “Set as JioTunebutton पर click करें.

JioTune set होने के बाद, आपको एक confirmation message या SMS प्राप्त होगा कि आपकी Caller Tune activate हो गई है.

बता दें कि free JioTunes पर कुछ limitations हो सकती हैं, जैसे एक month में सीमित संख्या में changes या कुछ premium tunes के लिए charges. इसकी जानकारी के लिए App के terms and conditions को check करें.

यह पोस्ट भी पढ़े: RailOne App Profile Incomplete Problem, Aadhaar Link, Ticket Kaise Book Kare

Video: Jio Number Par Caller Tune Kaise Set Kare | How to Set Caller Tune on Jio Number | Jio SIM Tune Set

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button