How toSarkari Jankari

RailOne App Profile Incomplete Problem, Aadhaar Link, Ticket Kaise Book Kare

RailOne App Se Ticket Kaise Book Kare, Rail One App Profile Incomplete Problem Complete Solution, RailOne Aadhaar Link, Aadhar Authentication Kaise Karen.

अगर आपने नया नया ID बनाया है RailOne ऐप में तो आपको RailOne App से टिकट बुक करते समय “Profile Incomplete” का प्रॉब्लम देखने को मिलेगा, तो इस पोस्ट में RailOne Application में आने वाली समस्या “Profile Incomplete” error को solve करने और ticket book करने की पूरी process बताई गई है. साथ ही RailOne App Se Ticket Kaise Book Kare यह भी बताया गया है.

RailOne App Profile Incomplete Problem

इसको ठीक करने के लिए आपको 2 Step से होकर गुजरना होगा तब जाकर आपका railone ऐप में profile complete होगा.

Step 1: Aadhaar Authentication:

अपनी profile complete करने का पहला और सबसे ज़रूरी step अपने Aadhaar को authenticate करना है.

Point 1. Details Enter करें: इसमें अपना name, date of birth, gender, और Aadhaar number enter करें।

Point 2. OTP से Verify करें: फिर इसे अपने Aadhaar-linked mobile number पर भेजे गए OTP से verify करें।

Step 2: Details Edit करना:

Aadhaar authentication के बाद, दूसरा step अपनी details edit करना है।

Point 1. Address Details Enter करें: अपना address line 1 और 2, pin code, city, और state enter करें।

Point 2. Aadhaar से Match करें: सुनिश्चित करें कि यह जानकारी आपके Aadhaar card से match करती हो।

यह पोस्ट भी पढ़े: RailOne App: Features and How to Use

RailOne App Se Ticket Kaise Book Kare

Profile Complete होने के बाद Ticket Book करना: एक बार profile 100% complete हो जाएगा तो उसके बाद, आप आराम से ticket book कर सकते है आइए जानते है पूरा प्रोसेस.

1. सबसे पहले आप RailOne ऐप को खोले.

2. अब आप अपना स्टेशन का नाम दर्ज करें, कहा से कहा तक जाना है.

3. कब के लिए आपको Train का टिकट बुक करना है वो Date Select कीजिए.

4. फिर General, Tatkal कौन का Quota में बुक करना है. वो चूज़ कीजिए.

5. अब इसके बाद आप Search बटन पर क्लिक कीजिए.

6. अपना Train select करें और नीचे Check availability पर क्लिक करके चेक करें कि टिकट या Seat Available है कि नहीं.

7. पसंदीदा Bogie चुनें: अपनी पसंद की Bogie (जैसे Sleeper, AC, General) चुने.

8. Passenger Details Select करें: Passenger details दर्ज करें, जैसे की नाम, Age और seat preference (जैसे Lower Berth, Upper Berth) चुनें.

9. Journey Details Review करें: अपनी journey details review बटन पर क्लिक करके टिकट बुक करने के next स्टेप पर जायें.

10. Captcha Enter करें: आपके सामने जो Captcha दिख रहा है उसको enter करें।

11. Ticket के लिए Payment करना: अंतिम step ticket के लिए payment करना है, जिसमें UPI जैसे options को highlight किया गया है।

12. Payment Option चुनें: Payment option चुनें (जैसे UPI)।

13. UPI App Select करें: एक UPI app (जैसे PhonePe) को select करके transaction complete करें।

14. Ticket Booking का Confirmation: Video ticket booking की सफल confirmation दिखाते हुए conclude करता है, जिसमें passenger name, booking status, और seat allocation जैसी details शामिल हैं।

Video: RailOne App Se Ticket Kaise Book Kare, Rail One App Profile Incomplete Problem, RailOne Aadhaar Link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button