FinancialHow to

SBI Bank Statement Kaise Nikale, SBI Statement PDF Download

आजकल इस मॉर्डन AI की दुनिया में हमे अपने किसी भी बैंक का Statement निकालने के लिए बैंक जाने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे मोबाइल से SBI Statement PDF Download कर सकते है. तो अगर आप भी SBI Bank Statement Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी खोज रहे थे तो पोस्ट को अंत तक पढ़े.

SBI Bank Statement Kaise Nikale

1️⃣ YONO SBI App में Login करें:

सबसे पहले YONO SBI App को खोलें.

अपने MPIN का उपयोग करके login करें.

2️⃣ Account Section पर Navigate करना:

YONO App के अंदर “Accountoption पर click करें ताकि आप अपने saving या current accounts को access कर अपना बैंक का स्टेटमेंट निकल सको.

3️⃣ Transaction Details पर क्लिक करें:

Account के बगल में दिए गए arrow पर click करें ताकि account section खुल जाए.

फिर “Transactionoption को select करें.

4️⃣ Statement Download Karne Ke Liye Transactions Filter करें:

नीचे Video explain को आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि default रूप से, केवल पिछले 10 transactions दिखाए जाते हैं. Specific periods (जैसे financial year, one month, specific dates) के लिए statements download करने के लिए, users को filter option का उपयोग करना होगा.

5️⃣ Filtering के options में जब क्लिक करेंगे तो आपको दिखेगा :

पिछले 10 transactions

1 month, 3 months, 6 months

Date के अनुसार

Specific Date Range Ke Liye Statements Download करना:

अगर आप किसी पर्टिक्यूलर तारीख का specific transactions download करने के लिए एक custom date range (जैसे 2 May, 2024 से 4 May, 2024 तक) कैसे select करें.

Filter option पर click करें.

Date range चुनें (जैसे “By date”).

Start date और End date select करें.

Apply filter पर click करें.

Download icon (आमतौर पर email या PDF icon) पर click करें.

SBI Bank Statement PDF Password क्या है? और कैसे खोलें?

अगर आप download किए गए PDF statement का password, user की date of birth के पहले चार digits (DDMM) से मिलकर बनता है, उसके बाद “@” और आपके बैंक में registered mobile number के अंतिम चार digits होता हैं.

Password Example: अगर date of birth 01 January 1990 है और mobile number 9876543210 है, तो password 0101@3210 होगा.

1️⃣ Downloaded PDF को Locate और Open करें

PDF को phone के file manager (जैसे “Documents” या “Allsections में) में कैसे ढूँढें और सही password का उपयोग करके उसे खोलें.

अपने phone के file manager में जाएँ.

Documents या Downloads folder में statement को ढूँढें.

PDF file पर click करें.

जब password माँगा जाए, तो सही format में password enter करें.

2️⃣ Longer Periods (जैसे 1 Month) Ke Liye Statements Download कैसे करें:

Process को 1 month, 3 months, या 6 months जैसी periods के लिए statements download करने के लिए दोहराया जाता है, जिसमें filter option के उपयोग पर जोर दिया जाता है.

Filter option पर click करें.

Desired period (जैसे “1 month”) चुनें.

Apply filter पर click करें.

Download icon पर click करें.

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप SBI बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है ओर उसका पासवर्ड क्या होता है? सबकुछ हमने इस वीडियो में आपको शेयर किया हूँ.

Video: SBI Statement PDF Download | SBI Account Statement Download Mobile

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button